देश की तीसरी बड़ी आईटी कंपनी विप्रो को धमकी भरा ईमेल मिला है। इसमें 500 करोड़ रुपए की फिरौती बिटकॉइन (डिजिटल करेंसी ) में 20 दिन में देने को कहा गया है। 500 करोड़ रुपए यानी 51,776 बिटकॉइन। साथ ही ईमेल में इसके लिए लिंक भी दी गई है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे ईमेल में ऐसा नहीं करने पर कंपनी के आफिस परिसरों में रासायनिक हमला करने की धमकी दी गई है। यह धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद विप्रो ने अपने सभी ऑफिस परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। साथ ही साइबर क्राइम पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। कंपनी को यह धमकी ramesh2@protomail.com से मिली है। एसीपी (क्राइम) एस रवि ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मामला आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। हलाकि विप्रो
धमकी की प्रकृति के बारे में कुछ नहीं कहा है। लेकिन पुलिस ने यह फिरौती मांगे जाने की पुष्टि की है। इमेल में फिरौती नहीं देने पर ड्रोन के जरिये कंपनी परिसर में राइसिन नामक जहरीला पदार्थ फैलाने की धमकी दी गई है। ईमेल भेजने वाले का दावा है कि उसके पास एक किलो राइसिन है। वह दावे को साबित करने के लिए 2 ग्राम यह जहरीला पदार्थ लिफाफे में रखकर विप्रो के ऑफिस में भेजेगा। इसे न सिर्फ कैंटीन के फूड आयटम्स, बल्कि टॉयलेट पेपर में भी मिला दिया जाएगा।

जनप्रहरी से जुड़े रहने व खबरों को पढऩे के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप अपने सुझाव व सलाह कमेंट्स के जरिए दे सकते हैं। आप हमें सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे सकते हैं। आप अपने सुझाव हमें ई-मेल के जरिए भी भेज सकते हैं। हमारा ई-मेल एड्रस है admin@janprahari.com आपका सुझाव हमारे लिए बहुमूल्य है।

LEAVE A REPLY