ias-deshal dan-jaisalmer
ias-deshal dan-jaisalmer

जयपुर। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा में राजस्थान से बीस से अधिक युवा आईएएस बने हैं। इस परीक्षा में जैसलमेर का एक गुदडी का लाल भी है, जिसने परिवार की विषम परिस्थितियों में दिन-रात पढ़ाई करके ना केवल आईएएस में सलेक्ट हुआ है, बल्कि खुद और परिवार के साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। राजस्थान की माटी और परिवार का नाम रोशन करने वाले इस शख्सियत का नाम है देसलदान चारण। जैसलमेर के सुमलियाई गांव के रहने वाले देसलदान चारण ने 82वीं रैंक बनाई है। बेटे की इस सफलता के बाद परिवार के साथ गांव में खुशी का माहौल है। देसलदान के पिता कुशलदान चारण किसान है और चाय की दुकान लगाते हैं।

बेटे की इस सफलता पर बेहद खुश है। वे कहते हैं कि बेटे ने खूब पढ़ाई की है। पैसे नहीं होने के बाद भी पढ़ाई के प्रति उसका उत्साह देखते ही बनता था। उसकी मेहनत को देखते हुए मैंने भी पैसा उधार लेकर उसकी पढ़ाई और कोचिंग चालू रखी। आज उस मेहनत का रिजल्ट भी आ गया है। वह आईएएस बन गया, बड़ी खुशी की बात है। बेटे के आईएएस बनने पर पिता ने दुकान पर आए लोगों और गांव वालों को मिठाई भी खिलाई। हर किसी ने उन्हें बधाईयां दी और बेटे व पिता की एक-दूसरे के प्रति समर्पण भाव की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की। पिता का कहना है कि तनोट माता व करणी माता की कृपा का ही प्रताप है कि बेटे ने यह उपलब्धि हासिल की।

कुशलदान ने घर की स्थिति ठीक नहीं होने पर भी बेटे देसलदान की पढ़ाई और परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ी। हर संभव सहायता की। ब्याज पर पैसे लेकर भी बच्चे को अच्छी कोचिंग करवाई। पिता की उम्मीदों को भी बेटे देसलदान ने पूरा करके दिखाया और आज बेटे की इस कामयाबी को देख उनकी आंखें छलक उठती है, साथ ही उसकी मेहनत को भी याद करके मन भर जाता है। गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार रात को सिविल सर्विसेज का रिजल्ट घोषित किया है। इसमें हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी ने पहला स्थान हासिल किया है।

LEAVE A REPLY