नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा को आखिरकार एक कड़वी हकीकत से रुबरु हो ही गए। अपने शो की शूटिंग के दौरान कपिल इस बात से वाकिफ हो गए कि वे अपने इस मशहूर शो द कपिल शर्मा शो को बिना डॉ. गुलाटी अर्थात सुनील ग्रोवर के नहीं चला पाएंगे। तभी तो शूटिंग के दौरान ही उन्हें महज 10 मिनट के भीतर पैकअप करना पड़ा। हालांकि सुनील ने इस बात की पुष्टि कर दी कि वे शो में वापस नहीं जाएंगे। इधर दर्शकों में कपिल अपने द कपिल शर्मा शो की लोकप्रियता बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। वे शो में नए कलाकार लेकर आए, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी कपिल डॉक्टर मशहूर गुलाटी, रिंकू भाभी, नानी और चंदू चाय वाले के बिना दर्शकों को हंसाने में सफल नहीं हो सके।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY