जयपुर। मुम्बई में आयोजित द जैम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोषन काउंसिल्स (जीजेईपीसी) के एनुअल काउंसिल अवार्ड्र्स के 43वें संस्करण में जयपुर की ज्वैलर सुनीता शेखावत को प्रतिष्ठित ‘द वुमन एंटरप्रिन्योर आॅफ द ईयर‘ अवार्ड से सम्मानित किया गया। ‘द काउंसिल फाॅर आउटस्टेंडिंग परफाॅर्मेंस एंड कंट्रिब्यूषन इन द ट्रेड‘ (2015-2016) द्वारा नियुक्त की गई जूरी एवं एजेंसी द्वारा शेखावत को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। जीजेईपीसी की 50 वीं वर्षगांठ होने से इस वर्ष इस अवार्ड सेरेमनी का विषेष महत्त्व था। सुनीता शेखावत ने कहा कि यह अवार्ड हमारे कार्य में उत्कृष्टता बनाये रखने और हमारे ग्राहकों की अपेक्षाओं पर अधिक से अधिक खरा उतरने की प्रेरणा देगा। इसके फलस्वरूप आगामी वर्षों में हमारे अनेक नए व्यापारिक सम्बंध बनेंगे। इस आईजीजेए समारोह को जैम व ज्वैलरी इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक माना जाता है। इस समारोह में पुरस्कार विजेताओं को न सिर्फ सम्मानित किया जाता है, बल्कि उन्हें वर्षभर इस क्षेत्र के कारोबारियों, सप्लायर्स एवं व्यवसायिक सहयोगियों से विषेष मान्यता प्राप्त होती है, जो उनके आगे के विकास के लिए मजबूत आधार बनाता है। केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारमन इस अवार्ड सेरेमनी की मुख्य अतिथि थीं, जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने इसकी अध्यक्षता की थी।

LEAVE A REPLY