जयपुर। महिलाओं, पर्यटकों, बच्चों समेत अन्य लोगों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम और अपराधियों पर अकुंश रखने के लिए उदयपुर पुलिस ने नई पहल की है। वहां पुलिस की अलग से महिला विंग बनाई गई है, जिन्हें तरह के हथियार, पेट्रोलिंग और अन्य उपकरण उपलब्ध कराए हैं। इस विंग में 24 महिला पुलिसकर्मी है, जिन्हें विशेष रुप से प्रशिक्षित किया है और उन्हें मोटर साइकिल भी दी गई है। उदयपुर पुलिस की इस अनूठी पहल को यहां उदयपुर में टूरिज्म सम्मेलन के दौरान आई मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी काफी सराहा है। राजे ने हर महिला पुलिसकर्मी से मिली और उनसे पेट्रोलिंग,हथियारों एवं अन्य उपकरणों की जानकारी भी ली। साथ ही उनके साथ फ ोटो खिंचवाकर हौसला अफजाई भी की। फ तेहसागर पाल से सुरक्षा उपकरण, फस्र्ट-एड बॉक्स एवं अन्य संसाधनों से सुसज्जित 24 सदस्यीय महिला पुलिस के मोटर साइकिल सवार गश्ती दल को मुख्यमंत्री राजे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। राजे ने कहा, महिला गश्ती दल उदयपुर शहर में महिलाओं, छात्राओं, बच्चों तथा पर्यटकों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं तत्काल सहायता उपलब्ध कराने में प्रभावी भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, आईजी आनन्द श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY