नई दिल्ली. अमेरिका के मशहूर अखबार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ डोनाल्ड ट्रंप के महिलाओं से छेड़छाड़ वाली स्टोरी पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है. अखबार का कहना है कि जनता से जुड़ी जानकारी होने के कारण इस खबर को प्रकाशित किया गया. खबर में दो महिलाओं ने दावा किया था कि डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था. बता दें कि कुछ समय पहले ही ट्रंप का महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान वाला वीडियो वायरल हुआ था. अखबार ने इस बारे में एक लेटर पब्लिश किया है. इसमें टाइम्स एटोर्नी डेविड मैर्क्क्यू ने कहा, ‘ट्रंप पर पहले से ही ऐसे आरोप लगते रहे हैं. छेड़छाड़ के मामलों को लेकर कई महिलाओं सामने आ चुकी हैं. हमारे आर्टिकल से ट्रंप की इमेज को उतना नुकसान नहीं पहुंचा, जितना उनके बयानों और कार्यों ने पहुंचाया है.’ अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने गुरुवार को राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा और कहा कि महिलाओं के खिलाफ उनकी अश्लील टिप्पणियां ‘शर्मनाक’ और असहनीय हैं.
– महिला ने क्या लगाया था आरोप?
74 साल की जेसिका लीड्स नाम की एक महिला ने बताया कि 1980 में जब वह विमान से न्यूयॉर्क जा रही थी, तो उसी विमान यात्रा के दौरान उसके साथ बैठे डोनाल्ड ट्रंप ने उनको गलत जगह छूने की कोशिश की और स्कर्ट में भी हाथ डालना चाहा था. जबकि राशेल क्रुक्स नाम की दूसरी महिला का कहना है कि ट्रंप ने जबरन लिप्स पर किस की थी. राशेल बताया कि उनके साथ जबरन चूमे जाने की घटना साल 2005 में ट्रंप टॉवर्स (डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी का मुख्यालय) में हुई थी.
वहीं, रिपब्लिकन पार्टी ने ट्रंप पर लगे इन आरोपों को खारिज किया है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा है कि यह एक झूठी कहानी है जो उनके उम्मीदवार की छवि धूमिल करने और प्रचार अभियान को प्रभावित करने के लिए बनाई गई है. ट्रंप के पब्लिसिटी डिवीजन ने भी ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट को ‘मनगढ़ंत’ बताया है. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं ने उनके साथ हुई इन घटनाओं की कोई औपचारिक शिकायत नहीं की थी