अहमदाबाद। पुलिस का इकबाल बरकरार रखने के साथ अपराधों पर शिंकजा कसने के लिए गुजरात पुलिस की लेडी सिंघम ने साहस का ऐसा परिचय दिया कि खुद अपराधी एक बारगी तो दंग रह गए। राजधानी अहमदाबाद में लेडी सिंघम के तौर पर ख्यात एसीपी मंजीता बंजारा ने जुआरियों पर शिंकजा कसने का इरादा किया। बस फिर क्या था एसीपी मंजीता बुरका पहन जा पहुंची जुआरियों के अड्डे पर। इस दौरान वहां मौजूद जुआरी पहले तो एसीपी मंजीता को पहचान न सके। उन्होंने बुरका पहने एसीपी को एक आम महिला समझ हड़का दिया और चले जाने की धमकी दी। लेकिन जब एसीपी ने अपना वास्तविक रुप दिखाया तो उनके पसीने छूट गए। एसीपी को देख वे भागने की हिम्मत तक नहीं जुटा सके। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई कर 28 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी मंजीता बंजारा ने बताया कि शहर के इसनपुर गरीब नवाज मस्जिद के समीप कुख्यात बदमाश शेर महमूद और नासीर खान पठान जुएं का अड्डा चलाते हैं। इससे वहां रहने वाले लोगों विशेषकर महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शराब के नशे में चूर जुआरी महिलाओं से छेडख़ानी तक कर डालते हैं। स्थानीय स्तर पर पुलिस को सूचित करने पर भी प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो कुछ खास पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर मुस्लिम महिला के वेश में छापा मारा गया। पुलिस ने मौके से शेर महमूद व नासीर सहित 28 जुआरियों को दबोच लिया। इधर एसीपी मंजीता बंजारा की इस साहस भरे कदम को लेकर पूरा शहर सलाम कर रहा है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों से जुडऩे के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY