नई दिल्ली। यूपी के अमरोहा में देश को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई। जहां बदमाशों ने न केवल एक विधवा महिला के मकान में बेखौफ होकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। वरन लूट के बाद उन्होंने विधवा महिला के साथ सामूहिक रुप से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।
मामला जब पुलिस के सामने आया तो पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए। मामला अमरोहा जनपद के गजरौला थाना इलाके स्थित एक गांव का है, जहां एक विधवा महिला अपने बच्चों के साथ रहती है। गुरुवार को बदमाश महिला के घर में जबरन घुसे और कीमती सामान और नकदी लूट ली। बाद में महिला के साथ रिवॉल्वर की नौंक पर बारी-बारी से रेप किया। मामले की गंभीरता को देखकर पुलिस ने बिना समय गवाए नाकाबंदी कर दी और आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए।