नई दिल्ली। वुमन्स वल्र्ड क्रिकेट कप के फाइनल मैच में पहले टॉस जीतकर इंग्लैण्ड ने पन्द्रह ओवर में दो विकेट खोकर साठ रन बना लिए हैं। दोपहर तीन बजे से शुरु मैच में भारतीय टीम की बॉलिंग और फील्डिंग चुस्त दिखी, जिसके चलते इंग्लैण्ड ना तो रन बना पा रहा है और उसके दो विकेट भी गिर गए हैं।
हालांकि पहले विकेट की साझेदारी के तौर पर इंग्लैण्ड की ब्यूमोंट और विनफील्ड ने 47 रन बनाए। 11वें ओवर में राजेश्वरी गायकवाड ने विनफील्ड (24) को बोल्ड करके पहला झटका इंग्लैण्ड को दिया है। फिर पन्द्रह ओवर में पूनम यादव की बॉल पर ब्यूमोंट (23) झूलन गोस्वामी को कैच दे बैठी। इस तरह इंग्लैण्ड का दूसरा विकेट गिरा। यह दूसरा मौका है, जब भारतीय टीम दूसरी बार महिला वल्र्ड क्रिकेट मैच के फाइनल में पहुंची है। इस बार जिस तरह से टीम खेल रही है, उससे भारतीय टीम के वल्र्ड कप जीतने के दावे किए जा रहे हैं। सभी क्रिकेटर्स और बॉलर फॉर्म में चल रहे हैं। हालांकि इंग्लैण्ड टीम भी काफी मजबूत है। पहले वह तीन बार वल्र्ड कप जीत चुकी है। अगर भारतीय टीम यह मैच जीतती है तो वह पहली बार वल्र्ड कप जीतेगी। 2005 के वल्र्ड कप के फाइनल में भारत तब ऑस्टेलिया से 69 रनों से हार गई थी।