beekaaner pashchim se beedee kalla ko mila tikat, kaangres kee teesaree soochee mein 18 ummeedavaar ghoshit

संगठनात्मक चुनाव हेतु एपीआरो ने ली शहर कांग्रेस की बैठक
बीकानेर.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा संगठनात्मक चुनाव हेतु आज राजस्थान में नियुक्त किये गए एपिआरो विशाल धनराज ने बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमिटी की बैठक आज जिला कांग्रेस कार्यालय में ली| बैठक में कार्यकर्ताओ को चुनाव की विस्तृत जानकारी देते हुए विशाल धनराज ने कहा की संग़ठन को मजबूत करने हेतु जितनी भूमिका कार्यकर्ता अपना तन मन धन से समर्पित कार्य करके निभाता है उतना ही महत्वपूर्ण है.

उन्ही कार्यकर्ताओ को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से संगठन में उनका हक़ दिलवाना और कांग्रेस लोकतांत्रिक प्रक्रियाओ को संगठन में भी लागू करके यह साबित करती है की भारत जैसे विशाल देश में लोकतत्र की सच्ची पैरोकार अगर कोई है तो एकमात्र कांग्रेस पार्टी है| बीकानेर आये प्रभारी का स्वागत करते हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की  बीकानेर शहर कांग्रेस ने अभी तक दिए गए सभी कार्य और निर्देशो को पूर्ण करते हुए सदस्यता अभियान चलाया है और संगठन के चुनाव हेतु पार्टी जो भी दिशा निर्देश देगी उसकी पूरी पालना की जायेगी गहलोत ने विश्वास दिलाया की बीकानेर शहर कांग्रेस में सभी एक दूसरे के पूरक के रूप में काम करते है और आगे भी सर्वसम्मति से चुनाव को संम्पन् करवाएगी|
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा की पहले भी बीकानेर शहर कांग्रेस ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को अपनाते हुए संगठन के चुनाव निर्विवाद तरीके से संम्पन् करवाये है और मुझे विश्वास है की इस बार भी शहर कांग्रेस में कोई दिक्कत नहीं आएगी. डॉ कल्ला ने कहा पुरे विश्व में लोकतांत्रिक तरीके से अगर कोई दल काम करता है तो वो एक मात्र कांग्रेस है इसकी सदस्यता भी पूर्ण सत्यापित है मिस काल पार्टी की तरह फर्जी सदस्य कांग्रेस नहीं बनाती|
डॉ कल्ला ने कहा की आज पुरे देश के साम्प्रदायिक सदभाव को बिगाड़ने का काम चल रहा है और कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्त्ता का यह दायित्व है की वो ऐसी नापाक ताक़तों को रोकने का प्रयास करे और लोगो को फर्जी पार्टी की असलियत बताने का कार्य करे. प्रदेश कांग्रेस सचिव हाजी जिया उर रहमान ने संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस की संगठनात्मक चुनाव प्रणाली यह साबित करती है की देश एकता और अखंडता को जीवित कोई रख सकती है तो वो कांग्रेस पार्टी है जो की लहद के अंदर लोकनात्रिक प्रक्रियाओ को जीवित रखे हुए है|पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा वरिष्ठ नेता गोपाल गहलोत ने कहा की वर्तमान जिला अध्यक्ष और कार्यकारिणी काफी अच्छा कार्य कर रही है और सभी लोगो को आपस में जोड़ते हुए आमजन के सहयोग के लिए तत्पर रहती है.

LEAVE A REPLY