जयपुर.राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापंिसह खाचरियावास की अध्यक्षता में आज कांग्रेस के सदस्यता अभियान को लेकर जयपुर कांग्रेस के वार्ड अध्यक्षों और प्रमुख पदाधिकारियों की मीटिंग कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुई। खाचरियावास ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि 1 मई से 15 मई तक जयपुर के सभी 91 वार्डों में कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस के सदस्य बनायेगें। 15 मई तक जयपुर के अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिये सभी वार्डों में सार्वजनिक स्थानों पर तथा बाजारों में वार्ड अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारी मुख्य स्थानों पर कैम्प लगाकर कांग्रेस के सदस्य बनायेगें। खाचरियावास ने मीटिंग में कांग्रेस पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस का संदेष घर-घर तक पहुंचाने के लिये आवष्यक है कि हम घर-घर में कांग्रेस के सदस्य बनायें, सदस्य बनाने के लिये सदस्य बनने वाले व्यक्ति का फोटो, आधार कार्ड जोड़कर उसका पूरा डाटाबेस तैयार किया जायेगा। खाचरियावास ने कहा कि जो भी कांग्रेस का सदस्य बनेगा, कांग्रेस पार्टी कांग्रेस सदस्य के साथ उसके सुख-दुख में हमेषा खड़ी रहकर उसका तथा उसके क्षेत्र का काम करने के लिये हमेषा तत्पर रहेगी।
खाचरियावास ने सभी वार्ड अध्यक्षों से कहा कि जो भी सदस्य बनायें वो 15 मई तक सदस्यता अभियान के फार्म और रसीदें जिला कांग्रेस कार्यालय में जमा करवा दें तथा 15 दिन तक घर-घर जाकर भाजपा सरकार के जुल्म और धोखाधडी के विरूद्ध लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़े, जिससे आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को षिकस्त देकर राजस्थान में जनता का षासन स्थापित हो सके।
कार्यकर्ता बनना चाहता हूं