Working with Ajay is very comfortable: Ileana

मुंबई। ‘बादशाहो’ और आगामी फिल्म ‘रेड’ में अजय देवगन के साथ काम करने वाली अदाकारा इलियाना डी क्रूज ने कहा है कि उनके साथ काम करना बहुत सहज रहता है क्योंकि वह सुपरस्टार की तरह बर्ताव नहीं करते हैं। राजकुमार गुप्ता निर्देशित ‘रेड’ में 1980 के दशक की पृष्ठभूमि है। इसमें अजय उत्तरप्रदेश के आयकर अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। इलियाना ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम यह (फिल्म) लगभग पूरी कर चुके हैं। अजय के साथ काम करना वाकई बहुत सहज रहता है। वह ऐसे लोगों में हैं जिनके साथ काम करना बहुत आसान होता है।

काम इतना सरल हो जाता है कि आप यह भी भूल जाते हैं कि वह सुपरस्टार हैं।’’ अदाकारा ने कहा कि फिल्म का विषय बहुत मजबूत है और फिल्म में ‘शानदार भूमिका’ पा कर वह बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए यह शानदार भूमिका है। यह बिल्कुल अलग है। इसमें 1980 के दशक की पृष्ठभूमि है, इसलिए यह बहुत दिलचस्प है। मुझे लगता है कि मैंने 1970 और 1950 के दशक की कई फिल्में की और अब 1980 के दशक की कर रही हूं। राजकुमार गुप्ता के साथ काम करना एक अनूठा अनुभव रहा।’’

LEAVE A REPLY