Historic city Ahmedabad declared UNESCO World Heritage property
जयपुर। सिटी पैलेस में कल ‘एनहेंसिंग हिस्ट्री पेडगाॅजी‘ विषय पर आधे दिन की कार्यषाला आयोजित की जाएगी, जिसमें जयपुर के 17 स्कूलों के टीचर्स भाग लेंगे। यह कार्यषाला महाराजा सवाई मानसिंह (एमएसएमएस) द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट एवं गुणीजखानाः महाराजा सवाई भवानी सिंह जयपुर म्यूजियम सोसायटी की ओर से आयोजित की जा रही है। सिटी पैलेस के बैंक्वेट हाॅल में सुबह 8.30 से दोपहर 12.30 बजे तक इस कार्यषाला का आयोजन किया जाएगा। यह वर्कषाॅप एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट का आउटरीच एजुकेषनल प्रोग्राम होगा। यह कक्षा 11 व 12 वीं के स्कूल टीचर्स को एक शैक्षणिक विषय के रूप में इतिहास के षिक्षण को बढ़ावा देने में मदद करेगा। यह कार्यषाला प्रतिभागियों की विभिन्न स्रोतों से डेटा एकत्र करने के कौषल, 21 वीं सदी के समन्वय के प्रबंधकीय कौशल विकसित करने, विषयों के बारे में बहुआयामी दृष्टिकोण प्रदान करने, इतिहास के बारे में रूचि उत्पन्न करने तथा अन्य कौषल विकसित करने में सहायक साबित होगी।
इसमें एमजीडी स्कूल; एमएसएमएस विद्यालय, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल; संस्कार स्कूल; द पैलेस स्कूल; दिल्ली पब्लिक स्कूल, नीरजा मोदी स्कूल सहित 17 स्कूलों के टीचर्स शामिल होंगे। एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय की परामर्श निदेशक (पुस्तकालय और अभिलेखागार) तथा प्रसिद्ध इतिहासकार,रीमा हूजा द्वारा ओरिएंटेषन व कार्यषाला के परिचय के साथ इसकी शुरूआत होगी। इसके बाद एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय के निदेशक (एडमिनिस्ट्रेषन एंड गेस्ट रिलेषंस), यूनुस खिमानी द्वारा ‘यूज आॅफ इमेजिनेषन इन हिस्ट्री‘ विषय पर सत्र लिया जाएगा तथा एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय के चीफ क्यूरेटर, पंकज शर्मा द्वारा संग्रहालय का दौरा किया जाएगा। एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय के परामर्श निदेशक (एजुकेषन प्रोग्राम), संदीप सेठी द्वारा इंटरेक्टिव सैषन व भविष्य की परियोजनाओं की चर्चा के साथ इस कार्यषाला का समापन होगा।

LEAVE A REPLY