जयपुर. गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर री-डेवलपमेंट का काम किया जा रहा है। लगभग 200 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे इस स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी विकसित की जा रही है। इसमें स्टेशन परिसर में प्ले जोन से लेकर शॉपिंग कॉम्पलेक्स, फूड जोन और कई विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। जो प्लेटफॉर्म के ऊपर होगा। इसके लिए आज 23 गर्डर डाले गए। स्टेशन परिसर में दो प्लेटफॉर्म को जोड़ते हुए लगभग 1600 मीटर स्कॉयर का कोनकोर्स बन रहा है। इसे लेकर स्टेशन पर एक दिन के मेगा ब्लॉक लेने के बाद दूसरे दिन भी ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया। इस एयर कोनकोर्स के लिए गर्डर लॉन्चिंग रेलवे के अधिकारियों और एक्सपर्ट की निगरानी में सफलतापूर्वक की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया- गांधीनगर जयपुर स्टेशन को 200 करोड़ की लागत से वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जा रहा है। दूसरे देशों की तरह यहां भी रेलवे स्टेशन पर कई अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। यह स्टेशन लगभग एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन के दोनों ओर को जोड़ते हुए 72×48 मीटर के एयर कोनकोर्स का निर्माण किया जा रहा है। इस एयर कोनकोर्स में रेल यात्रियों और शहरवासियों के लिए कियोस्क, शॉपिंग माल, कैफेटेरिया, फन जोन आदि विकसित किए जाएंगे। जिसमें बिना किसी टिकट के आम लोग भी विजिट कर सकेंगे। इसे लेकर भारतीय रेलवे स्टेशन पर पहली बार इस तरह के स्टेशन के प्लेटफार्मो को जोड़ते हुए इतने बड़े एयर कोनकोर्स के लिए गर्डर लॉन्चिंग का कार्य उत्तर पश्चिम रेलवे और राजस्थान में किया गया है। इसमें से 25 गर्डर में 23 गर्डर डाले जा चुके है। जिस कारण एक दिन का पूरा ब्लॉक लेकर काम किया गया। लेकिन काम ज्यादा हाेने के कारण इसे एक दिन में पूरा नहीं किया जा सका। इस दौरान इस स्टेशन से एक भी ट्रेन नही गुजरी। रेलवे की ओर से पहले ही इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल करने के साथ कई ट्रेनों के रूट भी चेंज कर दिए गए थे। ऐसे में दूसरे दिन भी कुछ देर का ब्लॉक लेकर गर्डर डालने का काम किया गया। जिस कारण स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों को कुछ देर के लिए रोका गया। इस गर्डर के ऊपर ही एयर कोनकोर्स का निर्माण होगा।
- अजब गजब
- कंज्यूमर
- करियर
- कर्मचारी संघ
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- भाजपा
- मस्त खबर
- रेलवे
- समाज
- सीएमओ राजस्थान