जयपुर। आॅस्ट्रेलिया के सिडनी पोलो क्लब में आज वर्ल्ड कप पोलो की शुरूआत हुई। अर्जेटीना एवं यूएसए की टीमों के मध्य इसका प्रथम मैच खेला गया, जिसमें 12-9.5 के स्कोर के साथ अर्जेटीना टीम विजेता रही। दूसरे मैच में मेजबान आॅस्ट्रेलिया ने गोल्डन गोल के जरिए स्पेन को 10-9 से शिकस्त दी।
इससे पूर्व उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें टूर्नामेंट में शामिल होने वाली सभी टीमों के साथ-साथ फैडरेषन आॅफ इंटरनेषनल पोलो (एफआईपी) के प्रेसीडेंट, निक डेनोवर तथा सभी प्रतिभागी देषों के एफआईपी एम्बेसडर्स उपस्थित थे। भारत का प्रतिनिधित्व यहां के एफआईपी एम्बेसडर, महाराज नरेंद्र सिंह ने किया। भारतीय टीम अपना पहला मैच कल इंग्लैंड के साथ खेलेगी। उल्लेखनीय है कि जयपुर के स्वर्गीय महाराजा, एचएच भवानी सिंह द्वारा वर्ष 1987 में वल्र्ड कप ट्राॅफी प्रेजेन्ट की गई थी। वे एफआईपी के संस्थापक सदस्य भी थे।