World Day of Remembrance for Road Traffic Victims will be held on Saturday in Jaipur.

जयपुर। प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह के तीसरे रविवार को वर्ल्ड डे आॅफ रिमेम्बरेंस फॉर रोड ट्रेफिक विक्टिम्स (डब्ल्यूडीआर) मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा यह दिवस सड़क यातायात दुर्घटनाओं के पीड़ितों एवं उनके परिवारों के लिए संवेदना प्रकट करनेह्य के रूप में मनाया जाता है। मुस्कान द्वारा शनिवार, 25 नवम्बर को जवाहर कला केंद्र में सायं 6 बजे यह दिवस मनाया जाएगा। इस आयोजन की थीम ह्यलव, होप, पॉजिटिव एक्शनह्य है। ह्यमुस्कानह्य की मैनेजिंग ट्रस्टी, श्रीमती मृदुल भसीन ने बताया कि ह्यइस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में यह जागरूक लाना है कि सड़क दुर्घटना में होने वाला जीवन का नुकसान व्यक्तिगत, सामाजिक और राष्ट्रीय नुकसान होता है।

सड़क दुर्घटना में होने वाली जीवन की क्षति एक राष्ट्रीय नुकसान है क्योंकि ऐसे अधिकांश लोग युवा होते हैं और अपने जीवन की महत्वपूर्ण अवस्था में होते हैं। परिवार के लिए यह क्षति अपूरणीय एवं आजीवन होती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से यह समझाया जायेगा कि इस प्रकार के नुकसान को किस प्रकार से रोका जा सकता है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में दुर्घटनाओं में जान गंवा चुके लोगों के परिवारजनों के सहभागी बनने एवं उनकी देखभाल करने की भावना को प्रोत्साहित किया जायेगा। कार्यक्रम में अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इनमें 35 से 40 स्कूलों के लगभग 500 स्टूडेंट्स द्वारा प्रेरक गीतों की प्रस्तुति, श्रीमती प्रेरणा साहनी द्वारा तीन पीड़ित परिवारों का इंटरव्यू सैशन और यूनिवर्सिटी महारानी कॉलेज की 50 स्टूडेंट्स द्वारा थीम आधारित डांस शामिल होंगे। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के संदेश वाला आर्ट इंस्टॉलेषन भी लगाया जाएगा। यह कार्यक्रम एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, जवाहर कला केंद्र, जयश्री पेड़ीवाल हाई स्कूल, एसवी पब्लिक स्कूल और महारानी कॉलेज द्वारा समर्थित है।

LEAVE A REPLY