नयी दिल्ली। दुनिया के छठे नंबर के मारिन सिलिच, 2017 अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचे केविन एंडरसन और इवो कार्लोविच एक जनवरी से पुणे में शुरू होने वाले शुरूआती एटीपी महाराष्ट्र ओपन में भाग लेंगे। एकल ड्रा में शीर्ष 50 में शामिल चार खिलाड़ी – सिलिच (क्रोएशिया), दुनिया के 14वें नंबर के एंडरसन (दक्षिण अफ्रीका), दुनिया के 20वें नंबर के खिलाड़ी और 2017 चेन्नई ओपन जीतने वाले रोबर्टो बतिस्ता एगुट (स्पेन) तथा दुनिया के 42वें नंबर के रोबिन हास (नीदरलैंड) मौजूद हैं। टूर्नामेंट 21 साल चेन्नई में आयोजित होने के बाद इस साल पुणे में आयोजित किया जा रहा है।
शीर्ष 100 में शामिल खिलाड़ी भी इस शुरूआती महाराष्ट्र ओपन में शिरकत करेंगे जिसमें येन-सुन लु (71वें), जेरेमी चार्डी (77वें), पिएरे-ह्यूजेस हर्बर्ट (81वें) और जाइल्स सिमोन (91वें) मौजूद हैं। वर्ष 2014 अमेरिकी ओपन चैम्पियन सिलिच को इस साल चेन्नई में पहले दौर में उलटफेर का सामना करना पड़ा था लेकिन वह भारत में अपना तीसरा खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों के रूप में शुरूआत करेंगे। वह 2009 और 2010 में चेन्नई ट्राफी जीत चुके हैं। अर्जेंटीना के रोजेरियो दुत्रा सिल्वा काचानटुन ओपन चैलेंजर जीतने के बाद यहां खेलने आ रहे हैं। एमएसएलटीए सचिव सुंदर अय्यर ने कहा कि वाइल्ड कार्ड पर जल्द ही फैसला किया जायेगा।