– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी होंगे शामिल
जयपुर. 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान में देशभक्ति के गीत गाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है। जिसके तहत शुक्रवार सुबह 10:15 बजे प्रदेशभर में एक करोड़ स्कूली छात्र एक साथ राष्ट्रभक्ति के गीत गाएंगे। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रखा गया है। जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी 26,000 स्कूली बच्चों के साथ मौजूद रहेंगे। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने बताया कि प्रदेश के 67,000 सरकारी और 50,000 प्राइवेट स्कूलों को इसमें शामिल किया गया है। जिनमें कक्षा नौवीं से बारहवीं तक पढ़ने वाले लगभग एक करोड़ छात्र एक साथ कल सुबह 10:15 बजे राष्ट्रभक्ति से जुड़े 6 गीत गाएंगे। इसके लिए सभी स्कूलों को गाइडलाइन भी भेजी जा चुकी है। वहीं मुख्य कार्यक्रम जयपुर में आयोजित होगा। जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा लगाने के साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा राष्ट्रीय गीत गाकर स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। इसके लिए प्रदेशभर में जहां-जहां 15 अगस्त पर झंडा लहराया जाता है। उन्हीं स्थानों के साथ बड़े मैदान और गार्डंस में स्कूली छात्र राष्ट्रीय भक्ति से जुड़े गीत गाते नजर आएंगे। जिसके लिए जिला प्रशाशन और शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है।

LEAVE A REPLY