World records of hearts made in Jaipur ...

जयपुर। जयपुर पर्यटन नगरी ही नहीं है, बल्कि दिल वालों की भी नगरी है। जी हां, जयपुर में दिलों को लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। पहले यह रिकॉर्ड सिंगापुर के नाम था। अब जयपुरवासियों ने अपने नाम कर लिया है। जयपुर के स्कूली-कॉलेज के बच्चों ने 11,111 दिलों क ो जोड़ यह विश्व रिकॉर्ड बनाया है। जयपुर के यूथ हॉस्टल में आयोजित इस अनूठे रिकॉर्ड के लिए सैकड़ों युवक-युवतियों ने अपनी अहम हिस्सेदारी दी है। एनजीओ पुष्प संस्थान की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन बच्चों की तरफ ध्यान आकर्षित करना है, जो स्कूलों में नहीं जा पा रहे, साथ ही उस बुराई के प्रति जागरण करना है, जो कोख में ही बेटियों को मार देते हैं। कागज के रंग-बिरंगे दिलों को जोड़कर यह रिकॉर्ड बना है। सतरंगी आभा को देखकर हर कोई रोमांचित हो उठा है।

LEAVE A REPLY