जयपुर। ‘ट्रेवल प्लस लीज़र 2017‘ प्रकाशन द्वारा जारी की गई ‘टाॅप 100 होटल्स इन द वल्र्ड‘ सूची में जयपुर के होटल रामबाग पैलेस को भी शामिल किया गया है। 100 में से 96.41 अंक प्राप्त कर रामबाग पैलेस इस सूची में 43वें स्थान पर है।
ट्रेवल प्लस लीज़र द्वारा प्रति वर्ष इसके सबसे भरोसेमंद एवं दुनिया भर में घूमने वाले पाठकों को उनकी हाल की यात्राओं के आधार पर विभिन्न अनुभवों को रेटिंग देने के लिए आमंत्रित किया जाता है। इस रेटिंग के आधार पर प्राप्त डाटा का विष्लेषण किया जाता है और स्पा, होटल, होटल ब्रांड्स, द्वीप सहित विभिन्न श्रेणियों में सूची तैयार की जाती है।
इस सूची में शामिल होटलों में से जयपुर के रामबाग पैलेस को इसके द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं, सेवाओं, भोजन की गुणवत्ता के साथ-साथ लोकेषन एवं ‘वैल्यू फाॅर मनी‘ के लिए 3,00,000 से अधिक व्यक्तियों द्वारा बेहतरीन रैंक प्रदान की गई।
जयपुर के एरिया डायरेक्टर एवं रामबाग पैलेस के जनरल मैनेजर मनीष गुप्ता ने कहा कि ‘हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ होटलों की इस प्रतिष्ठित सूची में स्थान पाकर स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमें वोट करने वाले सभी अतिथियों का हम आभार व्यक्त करते हैं। रामबाग पैलेस अपने अतिथियों को पारंपरिक भारतीय आतिथ्य के साथ-साथ स्थानीय राजस्थानी संस्कृति का एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है।‘  उल्लेखनीय है कि रामबाग पैलेस भारत को इस वर्ष ट्रिप एडवाइजर के ‘ट्रेवलर्स चाॅइस अवाड्र्स‘ में भारत में 16वां स्थान दिया गया था और ट्रेवल वीकली, यूके द्वारा वर्ष 2017 के दुनिया के टाॅप 10 हेरिटेज होटलों में भी शामिल किया गया था।
-रामबाग महल जयपुर में एक लिविंग लिजेंड 
रामबाग महल जयपुर में एक लिविंग लिजेंड है। मूल रूप से वर्ष 1835 में निर्मित रामबाग पैलेस, जयपुर में विभिन्न शासकों द्वारा विभिन्न कालखंड में अनेक खूबसूरत बदलाव किए गए हैं। राजपूत आतिथ्य की बेहतरीन परम्परा के साथ रामबाग पैलेस अपने मेहमानों को शाही जीवन एवं लग्जरी का अनुभव प्रदान करता है, जिन पर किसी जमाने में मात्र राजाओं का एकाधिकार था। इसके अत्यंत खूबसूरत कमरे, संगमरमर के गलियारे और राजसी उद्यान इतिहास से भरपूर है।

LEAVE A REPLY