Donald Trump

नई दिल्ली। चीन की विस्तारवादी नीति के विरोध स्वरुप अपने कड़े तेवर दिखाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह रुख चीन के प्रति इस बार कुछ नरम ही देखने को मिला। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करते हुए ट्रंप ने यू-टर्न लिया और उनसे कहा कि वन चाइना नीति के मामले में वे चीन की इस भावना का सम्मान करते हैं। दोनों बड़े नेताओं की बातचीत के बाद व्हाइट हाऊस से एक बयान जारी हुआ। जिसमें कहा गया कि दोनों नेताओं ने वैश्विक जगत के अनेक मुद्दों पर चर्चा की। वहीं शी जिनपिंग के अनुरोध पर ट्रंप ने वन चाइना नीति का सम्मान करने पर सहमति जताई। दोनों नेताओं की बातचीत बेहद सौहार्द्रपूर्ण थी। वहीं दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे को अपने-अपने देश आने का न्यौता भी दिया। ट्रंप की वन चाइना पॉलिसी पर सहमति के मामले में चीनी मीडिया ने भी सराहना की। व्हाइट हाऊस ने कहा कि आपसी हितों से जुड़े अनेक मुद्दों के मामले में चीन व अमेरिका के प्रतिनिधि बातचीत करेंगे। वैसे ट्रंप व शी जिनपिंग सफल नतीजों वाली आगामी बातचीत को लेकर इंतजार में है।

LEAVE A REPLY