ye chunaav sakriyata aur nishkriyata ke beech ka chunaav hai - do. kalla

बीकानेर । बीकानेर पश्चिम विधानसभा निवार्चन क्षेत्र से कॉंग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ बुलाकीदास कल्ला ने को सघन जनसम्पर्क अभियान किया। इस दौरान उन्?होंने गुर्जरो का मोहल्ला, गोगागेट, मदीना मस्जिद के पास, गोपेश्वर बस्ती में जनसम्पर्क कर कॉग्रेस के पक्ष में वोट मॉगे। जनसम्पर्क के दौरान आयोजित नुक्कड सभाओं को संबोधित करते हुए डॉ कल्ला ने कहा कि ये चुनाव सक्रियता और निष्क्रियता के बीच का चुनाव है। आपके वोट से बीकानेर की भी सक्रियता और निष्क्रियता तय होगी। उसका विकास या उसकी उदासीनता तय होगी। आप जनता हैं। आपको पाटीर्बाजी से ऊपर उठकर बीकानेर के विकास बारे में अब सोचना ही होगा। आपको तय करना होगा कि आपको अपने बच्चों के लिए शिक्षा की बेहतर व्यवस्था चाहिए या नही? अपने लिये चिकित्सा की बेहतर व्यवस्था चाहिए या नही? शहर का सर्वांगीण विकास और आधारभूत सुविधाएं चाहिए या नही? दस साल से निष्क्रिय विधायक जी और बीजेपी के बाकी नेता जब इस चुनावी हफ्ते में आपसे मिलने आये तो उनसे आदर और विनम्रता के साथ शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, सफाई जैसे जरूरी मुद्दों पर पूछना कि इन दस सालों में क्या किया?

डॉ. कल्ला ने कहा कि दस साल के राज में उनके नाम सिर्फ और सिर्फ मरम्मत और नवीनीकरण के काम ही क्यो दर्ज है, पूछना। क्या यही विकास होता है क्या? इन जरूरी मुद्दों पर वे बोलते भी है या नही, ये भी देखना। उनके साथ आये लोगो के रटे रटाये झूठे नारे चाहिए या अपने बच्चों का भविष्य? बीमार होने पर ये नारे काम आएंगे या एक साफ सुथरा, सभी व्यवस्थाओं से परिपूर्ण अस्पताल। तय तो आपको ही करना है पर इस बार सीधा सीधा तय कीजिए। बिल्कुल साफ साफ। पार्टी और चेहरे के साथ-साथ प्रत्याशियों की इच्छाशक्ति भी देखिये। एक के लिए चुनाव जीतना ही एकमात्र उद्देश्य है। उसके बाद वहीं होगा जो पिछले दो चुनाव जीतने के बाद हुआ। एक वो है जो बीकानेर के सर्वांगीण विकास का सपना मन मे पाले है। लोकतंत्र में चुनाव केवल एक प्रक्रिया है, जनता की सेवा का काम तो उसके बाद शुरू होता है। तय कर लीजिए। अपने लिए नही, अपने बच्चों के भविष्य के लिये। हमारे बीकानेर के लिए। दस साल से हारा हुआ हूँ फिर भी यथासम्भव सबके काम कराए है, सबकी तकलीफ में साथ खड़ा रहा हूँ, सक्रिय रहा हूँ। आशीर्वाद दें। बीकानेर के नवनिर्माण और विकास में मिलकर जान लड़ा देंगे।

LEAVE A REPLY