जयपुर। कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार रहेगी या नहीं रहेगी, इसका फैसला शाम को कर्नाटक विधानसभा में सामने आएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विधानसभा में सीएम की शपथ लेने वाले येदियुरप्पा को बहुमत साबित करना होगा। इसके लिए आज सुबह से ही तैयारी चल रही है। भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस के विधायक सदन में पहुंचने लगे है। हालांकि भाजपा बहुमत साबित कर पाएगी या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो रहा है। सबकी नजर शाम को होने वाली बहुमत की गिनती पर है।
बहुमत साबित करने की प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया संस्थानों को लाइव कवरेज की अनुमति दी है। कांग्रेस जेडीएस के कुछ विधायक भाजपा खेमे के सम्पर्क में है, हालांकि ये बहुमत के आंकड़े को पूरा कर पाएंगे या नहीं, यह कोई खुलासा नहीं कर रहा है। हालांकि कांग्रेस और जेडीएस को पूरा विश्वास है कि उनके विधायक कहीं नहीं टूटेंगे और भाजपा बहुमत साबित नहीं कर पाएगी। अब कर्नाटक की सियासी तस्वीर शाम को सामने आ पाएगी। गौरलतब है कि कर्नाटक में चल रहे बहुमत साबित करने के सियासी खेल में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि येदियुरप्पा सरकार कल शनिवार शाम 4 बजे विधानसभा में बहुमत साबित करें। कोर्ट ने ये आदेश कांग्रेस.जनता दल ;एसद्ध की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए।