नई दिल्ली। आज से भारतीय बाजार में दो सौ रुपए का नया नोट मिलने लगेगा। यह नोट चमकीले पीले रंग में है। भारतीय मुद्रा की यह दसवां नोट है, जो बाजार में चलन में आएगा। इससे पहले नोटबंदी के दौरान दो हजार रुपए का नोट प्रचलन में आया था। गुरुवार को आरबीआई ने दो सौ रुपए के नोट का सैंपल जारी किया था। साथ ही कहा था कि यह शुक्रवार से बैंकों में मिलने लगेगा। देश के सभी बैंकों में ये नोट पहुंच गए हैं। जयपुर में भी करीब दो करोड़ रुपए के नोट आएं हैं, लेकिन शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के चलते ये नोट नहीं मिलेंगे। नोटबंदी के बाद आरबीआई ने दो हजार रुपए का नोट निकाला थाए ताकि बड़े नोट की किल्लत नहीं हो।
अब छोटे नोटों की किल्लत को दूर करने के लिए आरबीआई दो सौ रुपए का नोट ला रही है। कल नोट जारी करते ही बैंकों में यह नोट पहुंचने लगेगा और लोगों को भी मिलने लगेगा। यह दसवां नोट होगाए जो प्रचलन में आएगा। इससे पहले नोट चलन में है। इसमें एकएदोए पांचए दसएबीसए पचासएपांच सौ और दो हजार रुपए का नोट बाजार में है। कल से दो सौ रुपए का नोट बाजार में आ जाएगा। पांच सौ और एक सौ के नोट के बीच कोई दूसरा नोट चलन में नहीं होने के कारण छोटे नोटों की किल्लत सामने आ रही थी। दो सौ रुपए का नोट आने से यह समस्या दूर हो सकेगी। जाली नोट नहीं छप सकेए इसके लिए आरबीआई ने बेहद इंतजाम किए है। इस नोट से ब्लैकमनी पर अकुंश लगेगा।