यमन। अशांत अफ्रीकी देश यमन में सरकार और विद्रोहियों के बीच फिर से जंग शुरु हो गई है। चौबीस घंटे में 100 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। मरने वालों में विद्रोही, सैनिक व आम लोग भी है। सरकार समर्थक गठबंधन सेना के हवाई हमलों से शिया हूती विद्रोहियों और पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के 52 लड़ाकों की मौत हुई है। सुरक्षा बलों के भी 14 सदस्यों की मौत हो गई। 2015 में यमन में गृह युद्ध शुरू हुआ था, जो अभी भी चल रहा है। देश के हूती विद्रोहियों और पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के समर्थकों के बीच पहले जंग शुरू हुई। बाद में इसमें अलकायदा समेत दूसरे आतंकी संगठन भी जुड़ गए। फिर युद्ध में सऊदी अरब और अमेरिका भी शामिल हो गए। अब तक बीस हजार लोग गृहयुद्ध में मारे जा चुके हैं। सभी तरह की शांति प्रक्रिया अपनाई गई, लेकिन कोई भी समूह समझौता नहीं चाह रहा है।
अच्छा लेख। धन्यवाद janprahari.समाचार पत्र। धन्यवाद राकेश शर्मा जी