लखनऊ। 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को समूचे विश्व में योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर खुद पीएम नरेन्द्र मोदी लखऊन स्थित रमाबाई अम्बेडकर पार्क पहुंचे। जहां उन्होंने 35 मिनट में 6 आसन व एक शांतिपाठ किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल रामनाईक सहित भाजपा नेता शामिल हुए।

इस अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जीवन की जीने कला सीखताा है योग। जीवन के उतार चढ़ाव के बीच यह जीने की राह बताता है। योग का ही असर है कि आज विश्व के अनेक देश भारत से जुडऩे लगे हैं। जिस तरह जीवन में नमक की जरुरत पड़ती है, उसकी तरह जीवन का योग से नाता है। यह मन को स्थिर रखता है। बरसात के बीच भी लोग योग की मुद्रा में है जो यह संदेश दे रहा है कि जीवन में योग का भी महत्व है। ऋषियों की साधना का मार्ग आज घर-घर का हिस्सा बन गया है। विश्व में योग का एक नया मार्केट तैयार हो गया है। तीन साल में योग शिक्षकों की मांग बढ़ी है। मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि वे योग को जीवन का हिस्सा बनाए।

सीएम योगी ने कहा कि आज विश्व के 200 से अधिक देशों में योग किया जा रहा है। योग कार्यक्रम के दौरान पीएम ने प्रार्थना आसन, सदिलज आसन, अद्र्धचक्रासन, पादहस्तासन, वृक्षासन व त्रिकोणासन किया। इधर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने लेह में 18000 फीट की ऊंचाई व माइनस 25 डिग्री सेल्सियस के तापमान के बीच योग किया। यूएस एम्बेसी नई दिल्ली में राजदूत ने योग किया।
-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया शवासन
उधर किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में पुलिस की गोली से किसानों की मौत के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरुप शवासन किया। वे जमीन पर पीठ के बल पर लेटकर शव की मुद्रा में नजर आए।

LEAVE A REPLY