जयपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पर्यटन विभाग की ओर से आमेर फोर्ट पर योग करके लोगों को अपनी जड़ों की ओर लौटने का संदेश दिया गया। विभाग की ओर से फोर्ट के नीचे स्थित दलाराम बाग में यह आयोजन किया गया। विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गंगवाल ने बताया कि योग प्रशिक्षक पूर्णिमा सोनी और ललिता भारद्वाज के साथ पर्यटन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, इंडिया ट््यूरिस्ट आॅफिस, आमेर फोर्ट के अधिकारियों-कर्मचारियों, होटल एसोसिएशनों, गाइड एसोसिएशन, ट्रेवल एजेंट और पर्यटकों ने योग किया।
इस अवसर पर लोगों को बताया गया कि योग स्वस्थ रहने की भारतीय प्राचीन पद्धति है, जिसे हमने भुला दिया था। आधुनिक जीवनशैली में बढ़ी बीमारियों ने फिर से हमें अपनी जड़ों की ओर लौटने और योग को अपनाने को मजबूर किया है।