लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंदिरों में जाने के सवाल पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि वे चुनाव के दौरान ही मंदिरों में जाते हैं। मंदिरों में जाकर वे यह साबित करने में लगे हैं कि वे एक हिन्दू है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी की चार पीढ़ियों में से किसी ने भी जनेऊ नहीं पहना था। वे खुद को जनेऊधारी बताते हैं। वे यह इसलिए कर रहे हैं कि उन्हें जब भारत की ताकत का अहसास होता है तो वे मंदिरों के दौरे करते हैं।
आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) और जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली जैसे अल्पसंख्यक संस्थानों में दलितों के लिए आरक्षण की मांग की है। उन्होंने इस मुद्दे को उठाने के लिए उन सभी से मुलाकात की है जो दलितों के लिए च्ािंतित हैं। सीएम योगी का तर्क है कि अगर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ऐसा कर सकता है, तो अल्पसंख्यक संस्थान क्यों नहीं? सीएम योगी ने कहा, आखिर दलित भाइयों को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में भी आरक्षण देने का लाभ मिलना चाहिए। कन्नौज में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अगर बीएचयू में दलितों और पिछड़ों के लिए ये हो सकता है तो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में क्यों नहीं?