लखनऊ। फरवरी माह में लखनऊ में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट-2018 समिट को सफल बनाने के लिये तथा प्रदेश में औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कल 22 दिसंबर को मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित होटल ट्रायडेंट में सुबह साढे़ दस बजे से रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। इस रोड शो में मुंबई के दिग्गज उद्योगपति तथा बड़े औद्योगिक घराने भाग लेंगे। उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा 21 व 22 फरवरी, 2018 को लखनऊ में ‘इन्वेस्टर्स समिट-2018’ का आयोजन किया जा रहा है। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रदेश में उद्योगों की स्थापना सुनिश्चित करने और युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए वातावरण का सृजन किया जा रहा है। प्रदेश में औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति, सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्ट-अप नीति, एग्रो और खाद्य प्रसंस्करण के संबंध में नीतियां लागू की गई हैं।
‘इन्वेस्टर्स समिट-2018’ में देश-विदेश के महत्वपूर्ण औद्योगिक घरानों और निवेशकों के भाग लेने की संभावना है। इस रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उद्योग विकास मंत्री सतीश महाना तथा प्रदेश के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रवक्ता के अनुसार, मुंबई रोड शो में जिन प्रमुख उद्योगपतियों के शामिल होने की संभावना है उनमें रिलायन्स इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी, टाटा ट्रस्ट के रतन टाटा, टाटा ग्रुप के एन चंद्रशेखरन, महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के पवन गोयनका, एस्सल ग्रुप के सुभाष चंद्रा, हिन्दुजा ग्रुप के अशोक हिन्दुजा, एचडीएफसी. लि के दीपक पारेख, बजाज इलेक्ट्रिकल्स लि के शेखर बजाज, अरविंद ग्रुप के अरविन्द लालभाई, टारेंट ग्रुप के सुधीर मेहता, अजंता फार्मा के मधुसूदन अग्रवाल, गीतांजलि ग्रुप के मेहुल चौकसी आदि शामिल हैं।