Political etiquette

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम उन लोगों के लिए सबक है, जो राजनीतिक शिष्टाचार भूल चुके हैं और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं । योगी ने विधान भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘गुजरात और हिमाचल प्रदेश के परिणाम उनके लिए सबक है, जो राजनीतिक शिष्टाचार भूल गये हैं और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रश्नचिहन लगाने वालों को अब उनका नेतृत्व स्वीकार करना होगा ।’

उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से हम मोदी जी और अमित शाह जी को बधाई देते हैं । यह आर्थिक सुधारों की विजय है । मोदी के नेतृत्व ने देश को आर्थिक रूप से स्थापित किया है । जिन्होंने गुजरात मॉडल पर सवाल उठाये थे, उन्हें अब परिणाम देखना चाहिए । यह मोदी जी की नीतियों की विजय है ।’ कांग्रेस पर प्रहार करते हुए योगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस का गढ़ माना जाता था लेकिन वह वहां हार गयी । उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस के और कई गढ़ जीतेगी । जनेऊ दिखाकर राहुल गांधी ने अपनी जातिवादी, विभाजनकारी और नफरत पैदा करने वाली सोच को उजागर किया है । उत्तर प्रदेश के बारे में योगी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सभी 80 सीटों पर विजय हासिल करेगी ।

 

LEAVE A REPLY