Senior journalist Gauri Lankesh murder
Senior journalist Gauri Lankesh murder
-वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या के  विरोध में प्रदर्शन
जयपुर. वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या के विरूद्ध 6 सितम्बर को सांय 4.30 बजे गांधी सर्किल काॅनोडिया काॅलेज के पास,  जयपुर पर अमन पंसद नागरिक और पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें लगभग 100 के लगभग लोगों पुरजोर रूप से विरोध करने पहुंचे.अचानक तेज बारिश आने के बावजूद भी लोग बारिश में भी पेडो के नीचे अपना विरोध दर्शाते रहे। विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने नारे लगाते हुये कहा कि तुम मेरी देह, मेरी काया को अपनी गोलियों से खत्म कर सकते हो, पर मेरे विचार को नही, मेरे स्वतंत्रता के विचार को नहीं, गौरी लंकेश हत्यारो को गिरफ्तार करो। अनेक वक्ताओं व पत्रकारो ने अपनी बात रख कर विरोध प्रकट किया। 

गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की मंगलवार देर रात को हत्यारों ने घर में घुसकर गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। उन पर तीन गोलियां दागी। वे फासीवाद और साम्प्रदायिकता के खिलाफ खासी मुखर थी और इस विषय पर उनके लेख काफी चर्चित भी रहे। इस वजह से उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिलती रहती थी। लेकिन वह कभी भी ऐसी धमकियों से ना तो डरी और ना ही उनकी कलम। वे बेबाक तरीके से समाज में हो रहे उत्पीड़न और अत्याचार पर लिखती रही। गौरी लंकेश की हत्या ने पूरे समाज को हिला दिया है। इस हत्याकाण्ड के विरोध में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुए।

LEAVE A REPLY