Vasundhara Raje-hotline
Vasundhara Raje-hotline
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व मंत्री प्रधुम्न सिंह के एक सवाल पर रोचक बहस हुई। पक्ष व प्रतिपक्ष के साथ सदन के अध्यक्ष ने भी इसमें हिस्सा लिया और हंसी के फव्वारे छूटते रहे। धौलपुर और डांग विकास क्षेत्र के विकास पर प्रद्युम्न सिंह ने एक सवाल करते हुए कहा कि विकास कार्यों में कमीशनखोरी हो रही है। सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है।
दोषी अफसरों पर क्या कार्रवाई हो रही है। इस संबंध में अवगत कराने पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है। विकास कार्य रुके हुए हैं। इस पर पंचायती राज विकास मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने जवाब दिया तो सदन में हंसी फूट पड़ी। राठौड़ ने कहा कि आप कहते और काम नहीं होता, यह हो नहीं सकता। आप तो सीधे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से हॉट लाइन से जुड़े हुए हैं। कुछ भी करा सकते हैं। आप धौलपुर से और सीएम भी धौलपुर से हैं। वैसे अगर कोई लापरवाही या गलत कार्य हो रहे हैं तो जांच करवाकर कार्रवाई करवाएंगे। इस पर प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि मंत्री महोदय, जवाब नहीं देने के लिए मामले को डायवर्ट कर रहे हैं और सीएम से जोड़ रहे हैं। कुछ क्षण के लिए हंसी-मजाक चली।

LEAVE A REPLY