नई दिल्ली। कांग्रेस-आम आदमी पार्टी ने अरुणाचल हायड्रो प्रोजेक्ट में घोटाले को लेकर केंद्रीय गृह-राज्?य मंत्री किरण रिजिजू पर आरोप लगाते हुए केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। आप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा है, कि इस भ्रष्टाचार मामले में किरण रिजिजू इस्तीफ नहीं देते हैं तो उन्हें मंत्री पद से हटा देना चाहिए। आप नेता आशीष खेतान ने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करने वाली केन्द्र सरकार को अपने मंत्रियों पर महायज्ञ करना चाहिए। आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर प्रेसवार्ता करके आरोप लगाया कि केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री किरण रिजिजू और उनके भाई के ऊपर एक रिपोर्ट तैयार करके विजलेंस ने जांच एजेंसियों को भेजी है, जिसमें उनके परिवार के ऊपर घोटाले के आरोप लगे हैं। जैसे बिहार में चारा घोटाले में हुआ था वैसा ही यहां कुछ कंपनियों ने किया है। इसमें गलत गाडिय़ों का नंबर दिखाकर बताया गया कि ट्रक में पत्थरों को डैम बनाने के लिए भेजा गया। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि मामले में निष्पक्ष जांच हो सके, इसलिए किरण से इस्तीफा लेना चाहिए।

LEAVE A REPLY