जयपुर। देश में आजकल स्वच्छता को लेकर खूब बखान हो रहा है। काम भी हो रहे हैं। साफ-सफाई के साथ हर घर में टॉयलेट बनवाने को लेकर जबरदस्त अभियान चला हुआ है। सरकार या प्रशासन हर कोई टॉयलेट बनवाने के टारगेट पूरे करने में लगे हैं। इसके लिए कई बार ऐसे फरमान भी जारी कर दिए जाते हैं, जिसे देख-सुनकर हर कोई भौचक्का रह जाता है। ऐसा ही एक तुगलकी फरमान राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर एसडीएम करतार सिंह ने जारी किया है। करतार सिंह ने शौचालय नहीं बनवाने पर जहाजपुर के गांगीकला गांव की बिजली काटने के आदेश जारी कर दिए। इस गांव में बीस फीसदी घरों में ही शौचालय बन पाए हैं।
जहाजपुर तहसील में 38 पंचायतें हैं, जिनमें से दस पंचायत खुले में शौच से मुक्त हो गई है। शेष पंचायतों के भी टारगेट पूरे करने के लिए एसडीएम साहब ने सख्ती बरतते हुए गांगीकला गांव की बिजली काटने के आदेश जारी कर दिए। आदेश बाहर आते ही हलचल मच गई। जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण भी विरोध में उतर आए। मीडिया में मामला सामने आने पर जिला प्रशासन भीलवाड़ा की फजीहत होने लगी। मामला सीएमओ में तलब किया गया और शनिवार को एसडीएम करतार सिंह के आदेश को रद्द करना पड़ा। साथ ही हिदायत भी देनी पड़ी कि टारगेट के लिए जनविरोधी आदेशों से बचा जाए।
Very nice
Yes