दुबई। अभिनेता रजनीकांत ने अपने देश के भविष्य को लेकर आज के युवा पीढ़ी की चिंता की सराहना की है लेकिन संस्कृति और परंपरा को लेकर उनकी बेरुखी अभिनेता को रास नहीं आ रही है। अपनी आने वाली फिल्म ‘2.0’ का संगीत जारी करने यहां आए 66 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि जीवन में खुश रहने के लिए लोगों के अपनी जड़ों से जुड़े रहना महत्वपूर्ण है।
रजनीकांत ने कहा, ‘‘आजकल हर कोई अपनी मातृभूमि और मातृभाषा से प्यार करता है। मुझे युवा पीढ़ी का यह पहलू पसंद है। लेकिन वे धीरे-धीरे हमारी परंपरा और संस्कृति को भूल रहे हैं। अगर आप वास्तव में अपने जीवन में खुश रहना चाहते हैं तो हमेशा अपनी जड़ों को याद रखें।’’ अभिनेता ने कहा जीवन में सफल होने के लिए अवसरों का सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है। ‘2.0’ फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है। इन दोनों ने इससे पहले ‘शिवाजी’ और ‘एनथिरन’ फिल्म में साथ काम किया है। ‘2.0’ फिल्म 25 जनवरी 2018 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होनी वाली है।