Young generation to assimilate Pandit Deendayal's views: Chief Minister

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती (25 सितम्बर) के अवसर पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे पं. दीनदयाल के विचारों को आत्मसात करें। राजे ने कहा कि पं. दीनदयाल एक ऐसी महान विभूति थे, जिन्होंने अपने कार्यों एवं विचारों के माध्यम से युवा पीढ़ी को समाज के लिए रचनात्मक काम करने की दिशा दी। उन्होंने भारत को एक सशक्त और समतामूलक राष्ट्र बनाने की विचारधारा के साथ अंतिम छोर पर खड़े हर व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने की दिशा में समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ने के लिए समान अवसर देने की प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले विशाल रक्तदान शिविर तथा 27 सितम्बर से शुरू हो रहे विशेष योग्यजन शिविर आदि कार्यक्रमों में आमजन से अधिकाधिक भागीदारी निभाने और उनका लाभ उठाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY