जयपुर। शहर के बॉलीवुड सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय और मिस इंडिया फस्र्ट रनर अप सिमरन शर्मा को अपने-अपने क्षेत्र में आउटस्टैंडिंग कामयाबी हासिल करने पर प्रतिष्ठित युवा रत्न अवार्ड से नवाजा गया है। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से सिलीगुड़ी में हुए त्रैवार्षिक अधिवेशन के दौरान दोनों मशहूर प्रतिभाओं को केन्द्रीय नदी विकास, जल संसाधन एवं गंगा पुनरुद्धार, संसदीय कार्य, राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सम्मानित किया।
सुरीले सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय को गायन में सिमरन शर्मा को विश्व सौन्दर्य प्रतियोगिता के लिए नामित करने समेत गायन, खेल और नृत्य में सिरमौर कामयाबी हासिल करने पर यह अवार्ड प्रदान किया गया। इसके अलावा इस अवसर पर देश भर से 10 युवाओं को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में दोनों ही कलाकारों ने अपनी उम्दा प्रस्तुतियों से देश भर से मौजूद 3000 से अधिक डेलिगेट्स का दिल जीत लिया। राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी राजस्थानी भजन के सुर साधे। इस मौके पर मेघवाल ने कहा कि युवाओं का आह्वान किया कि वे राष्ट्र के नवनिर्माण में आगे आएं और मारवाड़ी युवा मंच के लिए अपने कत्र्तव्य का निर्वाह करें।