जयपुर। दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से जयपुर की दिवगंत महारानी गायत्री देवी का यंग अवतार देश-विदेश के सैलानियों को नजर आएगा। जयपुर के नाहरगढ़ किले में वैक्स म्यूजियम में महारानी गायत्री का एक ओर स्टेच्यू लगेगा, वह उनके युवा अवस्था का स्टेच्यू होगा। फिलहाल यहां जो स्टेच्यू लगा है, वह राजमाता के समय का है। जबकि महारानी गायत्री देवी की पहचान सबसे खूबसूरत महारानियों और दबंग राजनेता के तौर पर जानी जाती रही है। ऐसे में उनके यंग अवतार का स्टेच्यू यहां लगाया जाएगा। वैक्स म्यूजियम में फैशन वॉक व प्रदर्शनी भी होगी, जिसमें नामी-गिरामी कलाकार व मॉडल्स का शो होगा। गौरतलब है कि एक साल पहले यह वैक्स म्यूजियम स्थापित हुआ है, जिसमें जयपुर और देश के ख्यातनाम लोगों के स्टेच्यू है और दूसरी प्रदर्शनी भी है।