जयपुर। राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस की मंगलवार को प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सह प्रभारी देंवेंद्र यादव, भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव व प्रदेश सह प्रभारी देंवेंद्र कादियान और युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक अशोक चांदना ने बैठक को संबोधित किया।
एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी देंवेंद्र यादव ने राजस्थान और देश के अन्य राज्यों में किसानों के असंतोष को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को उनकी लागत का डेढ गुना उपज मूल्य दिलाने का वादा भूल गये हैं।

यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे देश में फसलों का सही दाम नहीं मिलने से किसान गुस्से में हैं। मोदी ने पिछले लोकसभा चुनावों से पहले किसानों से वादा किया था कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक किसानों को उनकी खेती की लागत का डेढ गुना उपज मूल्य दिलवाएंगे। लेकिन अपने अन्य वादों की तरह वह यह वादा भी भूल चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कृषि उत्पादों के आयात के लिए कुछ मित्र निजी कंपनियों को सहूलियत देने की खातिर आयात शुल्क घटा दिया। इसके साथ ही, सस्ती दालों के आयात को बढावा दिया जिससे दाम इस तरह गिरे कि देश के दाल उत्पादक किसानों को घरेलू बाजार में सरकार के तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के नीचे अपनी उपज बेचने को मजबूर होना पडा।

अशोक चांदना ने केन्द्र और प्रदेश भाजपा शासित सरकार पर किसान और युवा विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के उत्पीडन को ध्यान में रखकर उनके हितों की रक्षा के लिए युवा कांग्रेस कार्यकर्ता तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वसुंधरा सरकार किसान और युवा वर्ग के हितों की रक्षा करने में नकारा साबित हुयी है। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी का प्रतिशत 3.5 था जो कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में बढकर पांच फीसदी हो गया है। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार किसान विरोधी है।

उन्होंने कहा कि किसान और युवा वर्ग से बडे बडे वायदे कर केंद्र और राज्यों में सरकार बनाने वाली भाजपा के राज में सबसे ज्यादा शोषण इन दोनों वर्गो का ही हो रहा है। मंदसौर की घटना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है जहां किसानों की जायज मांगो के एवज में उन पर गोलियां बरसायी गयी थी। अशोक चांदना ने कहा कि किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाने, आपदा प्रभावित किसानों को तुरंत मुआवजा दिलवाने, किसानों को खाद, बीज, उचित मूल्य पर दिलवाने, समर्थन मूल्य पर खरीद करने समेत अन्य मांगों को लेकर संभाग स्तर पर किसान पद यात्रा निकाल भाजपा को घेरेंगे। अशोक चांदना ने कहा कि किसान पदयात्रा की शुरूआत जोधपुर से 12 जूलाई को शुरू होकर छेऊ संभागों में होते हुए 28 जुलाई को जयपुर संभाग में किसान पदयात्रा निकाल प्रदेश स्तरीय सम्मेलन के रूप में आयोजित की जाएगी।
देंवेंद्र कादियान ने यह दावा भी किया कि केंद्र के एक जुलाई से प्रस्तावित वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) की जटिलताओं और विसंगतियों के कारण देश का आथर्कि ढांचा गडबडा जाएगा और व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी के तहत कर का केवल एक स्लैब होता तो ठीक था। लेकिन इसके अलग-अलग कर ढांचों से व्यापारियों के साथ किसानों को भी भारी नुकसान होगा। मीड़िया प्रभारी सादिक चौहान ने बताया कि एआईसीसी की ओर से प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी देंवेंद्र यादव का युवा कांग्रेस की मासिक बैठक में आने पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफा बांध और पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY