जयपुर। भारतीय जनता पार्टी आपातकाल की बरसी को ब्लैक डे के तौर पर मनाएगी। 43 साल पहले कांग्रेस सरकार की ओर से आंतरिक आपातकाल की घोषणा को लोकतंत्र और संवैधानिक विरोधी करार देते हुए भाजपा मंगलवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर गोष्ठी करके, मशाल जुलूस निकालकर और कैंडल मार्च करके विरोध जताया जाएगा। भाजपा जयपुर शहर की ओर से मंगलवार को तोतूका भवन में आपातकाल को लेकर गोष्ठी होगी, जिसमें केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर विचार रखेंगे।
भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के संयोजक आनन्द शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सुबह दस बजे जयपुर आएंगे। वे मीडिया से भी मुताखिब होंगे। उसके बाद दोपहर में तोतूका भवन में आयोजित गोष्ठी में हिस्सा लेंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा जयपुर शहर की ओर से सोमवार शाम को अल्बर्ट हॉल संग्रहालय से त्रिपोलिया बाजार तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा।
वहीं लोकतंत्र सेनानी संघ और लोकतंत्र रक्षा मंच की ओर से सोमवार शाम कैंडल मार्च निकाला जाएगा। संघ के संयोजक कृष्ण गोयल व मंच के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति स्मारक से शाम सात बजे से कैंडल मार्च निकाला जाएगा, जिसमें लोकतंत्र सेनानी समेत बड़ी संख्या में लोग अंबेडकर सर्किल तक जाएंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने 26 जून, 1975 को देश में आंतरिक आपातकाल घोषित करके नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों पर प्रतिबंध लगाया दिया था। लोकतंत्र समर्थकों पर जुल्म ढाए गए और उन्हें जेल में डाल दिया गया। इस दिन को लोकतंत्र सेनानी काला दिवस के तौर पर मनाते हैं।