धौलपुर/जयपुर: धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना इलाके में कल देर रात एक आरोपी को पकड़ने आए उत्तर प्रदेश के पुलिस दल द्वारा कथित तौर पर चलाई गयी गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई । सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव तोरे का सायपुरा में इस घटना के बाद ग्रामीणों तथा उत्तर प्रदेश पुलिस दल के बीच हुए संघर्ष में एक दरोगा तथा कुछ ग्रामीणों को भी चोटें आईं हैं। इस संबंध में मृतक के भाई की ओर से उत्तर प्रदेश पुलिस दल में शामिल पुलिसकर्मियों के विरुद्व हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के जगनेर बसई थाना के दरोगा विवेक शर्मा के नेतृ्त्व में एक पुलिस दल ने भैंस चोरी के मामले में सायपुरा गांव में एक वृद्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया । घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया । संघर्ष के दौरान कथित तौर पर उत्तर प्रदेश पुलिस की गोली से रामेश्वर गुर्जर :24: की मौत हो गई । संघर्ष में पुलिस के दरोगा विवेक शर्मा, एक कांस्टेबल तथा छह पुलिसकर्मी एवं ग्रामीण भी घायल हुए है।
उन्होंने बताया कि शव को सरमथुरा के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर रखवाया गया है। मृतक के भाई ने सरमथुरा थाने में दरोगा विवेक शर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। वर्मा के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस के घायल कांस्टेबल उमाशंकर के बयान पर राजस्थान पुलिस ने ग्रामीणों के विरुद्व मामला दर्ज किया है। एएलएच ध्रुव स्वेदश में विकसित किया गया हेलीकाप्टर है, जिसे हिन्दुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड (एचएएल) कंपनी ने बनाया है।