– सुभाष चौक इलाके के गंगापोल में शुक्रवार देर रात बाइक सवार एक युवक की हत्या के बाद से तनाव के हालात बन गए
जयपुर। जयपुर के सुभाष चौक इलाके के गंगापोल में शुक्रवार देर रात बाइक सवार एक युवक की हत्या के बाद से तनाव के हालात बन गए हैं। प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स के साथ एसटीएफ की टुकड़ी को भी तैनात किया है। हत्या से आक्रोशित लोगों ने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर परकोटा क्षेत्र में बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ तक ट्रैफिक जाम किया। इलाके में तनाव को देखते हुए शनिवार सुबह पुलिस कमिश्नर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर, डीसीपी, एडीसीपी समेत अन्य पुलिस अफसर सुभाष चौक इलाके में तैनात रहे। किशनपोल विधायक अमीन कागजी और आदर्श नगर विधायक रफीक खान भी क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए मौके पर पहुंचे। प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताए जा रहे हैं। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि सुभाष चौक थाना इलाके में फूटा खुर्रा रामगंज के रहने वाले इकबाल (18) पुत्र अब्दुल मजीज की हत्या हुई है। शुक्रवार देर पौने ग्यारह बजे जयसिंह पुरा खोर से इकबाल बाइक लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान गंगापोल में रावलजी का बाग में उसकी बाइक की दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। इस बात को लेकर दोनों युवकों में गाली-गलौज हो गई। इस दौरान वहां खड़े बुजुर्ग ने दोनों को गाली-गलौज करने से मना किया। इसको लेकर इकबाल की वहां खड़े लोगों से भी कहासुनी हो गई और उन्होंने इकबाल को डंडे-सरिये से पीटना शुरू कर दिया। पैर-सिर पर ताबड़तोड़ वार से इकबाल लहूलुहान हो गया। इस दौरान दूसरा घायल युवक वहां से भाग निकला। झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में इकबाल को सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की में मुर्दाघर में रखवाया दिया गया है। जहां मृतक इकबाल का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है।
युवक की हत्या के बाद रामगंज और परकोटे के अन्य बाजारों में तनाव के हालात हो गए। माहौल खराब नहीं हो, इसलिए कई थानों के पुलिस जाब्ते के साथ ही पुलिस लाइन का जाब्ता और एसटीएफ की टीमें लगी हुई हैं। साथ ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर, डीसीपी, एडीसीपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी सुभाष चौक इलाके में तैनात है। काफी समझाइश के बाद भीड़ को काबू किया जा सका। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। शनिवार सुबह समुदाय विशेष के लोगों ने रामगंज के मुख्य बाजार में जाम लगा दिया। बताया जा रहा है कि कुछ दुकानें भी बंद करवाई गईं। बाद में पुलिस ने गुस्साए लोगों से समझाइश कर जाम खुलवा दिया है। साथ ही इस मामले में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है। इस पूरे मामले में गहलोत सरकार ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके अलावा संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ देने का भी ऐलान किया गया है। विधायक अमीन कागजी ने बताया सरकार से आश्वासन मिला है कि आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। सीएम अशोक गहलोत ने जनता से शांति की अपील की है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से इस पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है। माहौल खराब करने वालों पर पूरी नजर है और पुलिस ड्रोन कैमरे उड़ाकर भीड़ में माहौल खराब करने वालों को सर्च कर रही है। हालांकि अब हालात पर काबू पा लिया गया है और मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर अलग अलग मैसेज किए जा रहे हैं, जिससे पैनिक कम होने की जगह बढ़ रहा है। सोशल मीडिया पर रामगंज और आसपास के क्षेत्र में कर्फ्यू लग जाने के मैसेज चल रहे हैं, जबकि कोई कर्फ्यू नहीं लगा हुआ है। पूरा बाजार खुला है। बस बाजार में भीड़ होने के कारण पुलिस ने आसपास के अन्य रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया है। इस दौरान कई स्कूलों से अभिभावकों को मैसेज मिले कि वह अपने बच्चों को लेने के लिए खुद आएं। स्कूल बस या ऑटो में बच्चों को नहीं भेजा जाएगा। परकोटे के आसपास दो दर्जन से भी ज्यादा बड़े स्कूल हैं, जिनमें क्षेत्र में रहने वाले बच्चे पढ़ते हैं। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि इकबाल की हत्या के मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पन्द्रह लोगों को पुलिस ने नामजद किया है। जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी। साथ ही पूरे इलाके में शांति है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि झगड़े में इकबाल की मौत का पता चलने पर लोगों ने एसएमएस हॉस्पिटल में भी हंगामा किया गया। पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के लिए देर रात कई स्थानों पर दबिश दी है। इकबाल की हत्या में शामिल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। हिरासत में संदिग्धों से पूछताछ के साथ शामिल लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। युवक की हत्या से गुस्साए लोगों ने रामगंज बाजार में शनिवार सुबह जाम लगा दिया। मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाया। उनकी मांगों को लेकर भी चर्चा की गई। करीब तीन घंटे की समझाइश के बाद लोगों ने यातायात बहाल कर दिया और बाजार भी खुल गया।
सुभाष चौक थानाधिकारी सुरेश सिंह खटीक ने बताया कि कॉलोनी में हो रही मारपीट के बारे में कॉलोनी के ही किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उधर इकबाल पक्ष के लोग व समाज विशेष के लोग जुटने लगे। हालात यह हो गए कि सुभाष चौक थाने के बाहर भी काफी भीड़ हो गई। थाने के घेराव की सूचना पाकर डीसीपी नॉर्थ, एडिशनल कमिश्नर, रामगंज थाने, माणक चौक थाने, ब्रह्मपुरी थाना और लाइन से भी जाब्ता मौके पर पहुंचा। साथ ही एसटीएफ की भी एक छोटी टुकड़ी को बुलाया गया। इस घटना के बाद रावल जी का बाग, गंगापोल और आसपास के इलाके में भारी पुलिस बंदोबस्त है। जिन घरों के बाहर निजी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, उनकी सीडीआर ले ली गई है, ताकि किसी तरह के कोई वीडियो या फुटेज वायरल नहीं हों। गंगापोल और आसपास का इलाका हिंदू-मुस्लिम बहुल इलाका है। दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में निवास करते हैं। इस कारण जाब्ता तैनात किया गया है। इस पूरी घटना में कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। जिस घर के बाहर झगड़ा और मारपीट हुई है, वहां आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। दोनों पक्षों में किसी तरह की रंजिश नहीं थी। इसके बावजूद गंभीर मारपीट की गई।
जयपुर के सुभाष चौक इलाके में एक युवक की हत्या के बाद तनाव का माहौल है। देर रात से ही भारी पुलिस फोर्स और पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर तैनात हैं। गहलोत सरकार ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके अलावा संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ देने का भी एलान किया गया है। विधायक अमीन कागजी ने बताया सरकार से आश्वासन मिला है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। सीएम गहलोत ने जनता से शांति की अपील की है।
- अजब गजब
- कंज्यूमर
- करियर
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- कोर्ट
- क्राइम
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- भाजपा
- शासन-प्रशासन
- सीएमओ राजस्थान