amit shah jaipur

जयपुर। भाजपा के राष्टÓीय अध्यक्ष अमित शाह आज राजस्थान के लाखों युवाओं से रुबरु हुए। युवां री बातं कार्यक्रम के माध्यम से अमित शाह ने प्रदेश के दो लाख युवाओं से संवाद किया और इस संवाद के माध्यम से उनके सवालों का जवाब दिया। संवाद कार्यक्रम में अमित शाह ने नाम लिए बिना गांधी-नेहरु परिवार पर गरजते हुए कहा कि अगला लोकसभा चुनाव परिवारवाद के खिलाफ लड़ा जाएगा। देश के विकास, एकता और अखण्डता के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को फिर से चुनने का चुनाव है। एक युवा के सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि भाजपा अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनवाने के लिए प्रतिबद्ध है। सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है। अमित शाह ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पांच साल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस बार फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। टैगोर पब्लिक स्कूल मानसरोवर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश को बीमारु राज्य बना दिया था।

वसुंधरा राजे सरकार ने पांच साल में ही विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा कर दिया। पीएम नरेन्द्र मोदी के जनकल्याण कार्यक्रमों के दम पर देश और राज्य विकास की दौड़ में आगे बढ़ रहे हैं। कांग्रेस ने गरीबी को हटाने का नारा देकर गरीब को हटाने का काम किया, लेकिन भाजपा ने गरीबी दूर करने के कोई प्रयास नहीं छोड़े। करोड़ों लोगों को पक्के मकान बनाकर दिए। पचास करोड़ लोगों को निशुल्क चिकित्सा की सुविधा दी। शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल बाबा दिन में भी सपने देख रहे हैं। मोदी के राज में देश में कांग्रेस को दूरबीन लेकर ढूंढऩा पड़ रहा है। युवां री बातं कार्यक्रम के बाद अमित शाह विमान से बीकानेर पहुंचे और वहां रोड शो करके कांग्रेस को भारत माता के जयकारे से रोकने के मामले में जमकर घेरा।

LEAVE A REPLY