जयपुर। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म जीरो का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने की भूमिका में है, जो एक बदमाश और चंचल किस्म का किरदार है। पहली बार शाहरुख खान बौने की भूमिका में है। इस फिल्म की चर्चा काफी पहले से ही थी। शाहरुख खान भी कई बार फिल्म के बारे में कह चुके थे कि यह फिल्म उनकी सबसे पसंदीदा फिल्म है, जिसमें मेरे अलग ही अंदाज और अभिनय दर्शकों को देखने को मिलेगा। इस फिल्म वे काफी रोमांटिक है। उनका एक डॉयलॉग काफी पॉपुलर हो गया है।
फिल्म वे कहते है कि हम जिसके पीछे लग जाते है, उसकी लाइफ बना देते हैं। यह डॉयलॉग हर किसी की जुबान पर है। शाहरुख खान ने न्यू ईयर में जीरो फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है, साथ ही बड़े मीडिया समाचार पत्रों में विज्ञापन भी दिया है। फर्स्ट लुक स्क्रीन में शाहरुख खान के बौने और रोमांटिक किरदार को देखकर हर कोई चकित है और रोमांचित है। पौने छह फीट के शाहरुख खान मात्र तीन फीट के दिख रहे हैं। इस फिल्म में वे हॉट हीरोइन केटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा से रोमांस करते दिख रहे हैं। खैर यह तो फिल्म आने पर ही पता लगेगा कि बौने शाहरुख की महबूबा कौन है। आॅफिश्यिल ट्रेलर जल्द रिलीज होने की संभावना है। हालांकि यह फिल्म इक्कीस दिसम्बर को रिलीज होगी यानि दर्शकों को एक साल तक इंतजार करना होगा। फिल्म पूरी हो चुकी है। फिल्म प्रोडक्शन पर काम चल रहा है।